महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून में उतराखंड प्रारंभिक शिक्षा के एकादश क्रीडा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े धूमधाम से किया गया।
एकादश क्रीडा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ में बतौर मुख्य अतिथि ” एक पहल सोसायटी,” की अध्यक्षा अरुणा रावत जी ने प्रतिभाग किया।
अरुणा रावत जी ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में खेल के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वंगीन विकास में पठन पाठन के साथ साथ इस तरह की प्रतियोगिता अति अवशक है साथ ही इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर किए जाना नितांत आवश्यक है।
आज एकादश क्रीडा एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया।
विजेताओं को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत जी व उनके सहयोगियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न खेलों के विजेताओं को शुभकामनायें दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व अन्य प्रतियोगियों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा की अगली बार और अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पायं।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत, राज्य/जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, प्राथमिक संघ जिला उपाध्यक्ष अरविंद सोलंकी, उपमंत्री पीताम्बर तोमर,सहकारीसमिति के संचालक कुलदीप तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, रायपुर ब्लॉक खेल समन्वयक लक्ष्मण सोलंकी, सह समन्वयक मंजीत सोलंकी, जूनियर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज मंदरवाल, मंत्री अश्वनी भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, अवनीश धीमान, खेल समन्वयक रणवीर तोमर, अनुराग चौहान, होशियार सिंह पुंडीर, विजिया शर्मा, कुलदीप, शशांक शर्मा, दिनेश कुमार, संतोष प्रताप राणा, सुरजीत सिंह, रमेश नेगी, भीम दत्त शर्मा, एन डी जोशी, दुर्गा प्रसाद बहुगुणा, रणवीर राय, राजीव पूरी, नरेंद्र नेगी, विद्या दत्त शर्मा, विपिन धीमान, नीरजा उपाध्याय, अशोक कुमार, अजय सैनी, होशियार सिंह पुंडीर, संतोष रावत,सीमा चौहान, रंजना कुमार, दीप्ति रमोला, सीमा सैनी, मनीष कम्बोज, डोईवाला ब्लॉक खेल समन्वयक राजकुमार, कालसी ब्लॉक खेल समन्वयक दिनेश रावत, अज्जू चौहान, नरेन्द्र राठौर,चमन सिंह, खुशी राम पांडे, सचिन त्यागी, मुकेश बिष्ट, चकराता ब्लॉक खेल समन्वयक मतवार राणा, रमेश चंद्र शर्मा, देवकी नंदन भट्ट, कुंदन, श्याम सिंह, परविन्द रावत, खुशी राम पांडे,ममता बडोनी इत्यादि उपस्थित रहे।