पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जिला अधिकारी देहरादून से उनके कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया।
इस ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड 34 गोविंदगढ़ का रास्ता चंद्रशेखर आजाद कॉलोनी से होकर जाता है, जिसे कुछ लोगों ने बंद कर दिया है और वहां पर गेट लगाकर बस्ती निवासियों का रास्ता बंद कर दिया है। इस रास्ते के बंद होने से बस्ती में रहने वाले लोगों के साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा, देहरादून में अवैध नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और युवा नशे की गिरफ्त में जकड़ते जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए भी जिला अधिकारी से सहयोग करने की अपील की गई है।
श्री लाल चंद शर्मा ने जिला अधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है और कांग्रेस जनों ने अनुरोध किया है कि वे इस मामले में तत्काल ध्यान दें और वार्ड 34 गोविंदगढ़ का रास्ता खोलने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
इस दौरान दिलीप कुमार, प्रवीण शर्मा, सुरेश साहनी, रुदल शर्मा, शिफ़ा, विनय कुमार, राहुल, रवि, विजय पासवान, राजू, नौशाद नागेश्वर, मदन, दिलराम आदि मौजूद रहे।