आज दिनांक 4.10.24 शुक्रवार को 11 बजे से 12 बजे तक राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों के विरोध में कांग्रेस भवन देहरादून में राजीव गांधी की प्रतिमा पर एक घंटे का मौन उपवास रखकर विरोध प्रकट किया । इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गुल मोहम्मद ने कहा राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े नाबालिग बच्ची के साथ घटित हुई घटना दुखद है, राज्य में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर पहले से ही चिंताजनक स्थिति है । एसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं एसे अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कारवाई होनी चाहिये ताकि एसे अपराधों पर रोक लग सके, और राज्य में बहन बेटियां महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें । इस अवसर पर मौन उपवास में उपस्थित पुरन सिंह रावत, वसीम अहमद, सूरज क्षेत्री, सहजाद अंसारी, पूनम खंडूड़ी, सकील अहमद,वीरेन्द्र पवार,बब्बू अन्य लोगों उपस्थित थे ।