पहला एस. पी. सिन्हा मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट – 2024 (अंडर -16 बॉयز) का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में 11 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में दून इंटरनेशनल स्कूल सिटी कैम्पस ने द इंडियन पब्लिक स्कूल को पराजित कर कप जीता.
सर्वाधिक आशाजनक खिलाड़ी का पुरस्कार आईपीएस के आक्षत को और सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार दून इंटरनेशनल स्कूल के सुमेर प्रताप सिंह को दिया गया.
इस अवसर पर निदेशक डॉ. रणबीर सिंह, प्रिंसिपल सी.एस. त्यागी, और पास्टोरल केयर के प्रमुख मानी सी.वी. ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।