समाजवादी पार्टी उत्तराखंड मे नगर-निकाय चुनाव मजबूती से लडेगी – शम्भु पोखरियाल

6 अक्टूबर 2024 समाजवादी पार्टी जिला देहरादून व महानगर देहरादून की सयुंक्त बैठक कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून मे सम्पन्न हुई
बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद पोखरियाल जी ने कहा कि समाजवादी नगर-निकाय चुनाव उतरखणड मे मजबूती से लडेगी

पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पहाडो पर रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सेवायें, आचछी शिक्षा देने मे विफल साबित हुई है, इसलिए पहाडो से लगातार पलायन होनै से पहाड के गाव के गांव विरान हो रहे हैं, जिन मुद्दों को लेकर उतरखणड की जनता ने अलग राज्य बनाया था वह मुद्दे आज भी ज्यो के त्यो बने हुए हैं, प्रदेश सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रदेश मे नफरत का जहर घोल रही है और प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के हिन्दू – मुसलमानों को आपस में लाडाकर देश की एकता और अखंडता को खणिडत कर रही है, समाजवादी पार्टी नगर-निकाय चुनाव में इन सबको मूददा बनायेगी

बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी गुलफाम अली ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बिलकुल ठप हो गई है प्रदेश मे महिलाएं सुरक्षित नही है आयै रोज महिलाओं के साध गैग रेप, बलात्कार हत्याएँ हो रही है और प्रदेश भाजपा नेताओं के दबाओ मे अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस सक्त कार्यवाही नही कर रही है क्योंकि अधिकतर अपराधी भाजपा के पदाधिकारी निकल रहै है, अपराधीयो पर सक्त कार्यवाही नही होने के कारण प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है

बैठक में नगर निकाय चुनाव मजबूती से लडने का सयवसमति से निर्णय लिया गया और मे बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रदेश मे बडती बेरोजगारी,, महगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने का निर्णय लिया गया बैठक को संबोधित करते करने वालो मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री शम्भू प्रसाद पोखरियाल, राष्ट्रीय सचिव डाक्टर एस एन सचान, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा, समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती आभा बडथवाल, समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर राकेश पाठक,प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित यादव, जिला मीडिया प्रभारी नासिर मसूरी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती हेमा बोरा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत अब्बासी, रविन्द्र कुमार नेगी, प्रदेश सचिव पूर्व डीएसपी ज्ञानचंद यादव, महानगर अध्यक्ष सुरेश यादव,प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर अब्बास, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा ने की और संचालन जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी ने की बैठक में सामिल होने वालो मे मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री आशु अंसारी,, जिला सचिव पुष्कर सिह, युनुस खान, जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव, ओम प्रकाश, जिला सचिव मास्टर बिरमसिह, हसमत अली, एल आर यादव, निसार अहमद, श्रीमती विजय लक्ष्मी, राजकुमार, मुहम्मद वाजिद, युनूस अली राव दानिश, श्रीमती तारा राजपुत्र उजैर वारसी आदि काफी सख्या मे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *