माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में आज कन्याओं का विशेष पूजन किया गया सर्वप्रथम कन्याओं के पैर धोए गए उनको मंगल तिलक लगाए गए चुन्नी और पुष्प माला धारण कराई गई और दक्षिणा, उपहार आदि भेंट कर हलुआ, पूड़ी और चने, फल मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया, मंदिर के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा हमे मात्र नवरात्रि में ही कन्याओं का पूजन नहीं करना चाहिए बल्कि साल भर उनका पूजन करना चाहिए माता पिता को चाहिए अपनी कन्याओं, बहुओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार आगे बदने का पूरा मौका दें और अपनी ओर से खेल, विज्ञान, व्यवसाय, शिक्षण, राजनीति आदि हर क्षेत्र में मातृशक्ति को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करें। आज के कार्यक्रम में डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, एडवोकेट तनुज जोशी, आचार्य विकास भट्ट, पंडित गणेश बिजलवान, अरविंद बडोनी, ऋषिपाल आदि का विशेष सहयोग रहा, कल माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून में विशेष शारदीय नवरात्रि पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति होगी और भंडारे भी किया जाएगा।