भगवान परशुराम जी की मांगलिक यात्रा एवं चरित्र कथा को लेकर तैयारी की गई.

भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी की मांगलिक यात्रा और चरित्र कथा पूज्य ओजस्वी कथा वाचक परम आदरणीय आज जोशी जी के मुखारविंद से हम सभी को को भगवान श्री परशुराम चरित्र कथा का श्रवण करने का सौभाग्य अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की आज दिनांक 15 सितंबर 2023 प्रात 11:00 बजे पृथ्वीनाथ मंदिर सहारनपुर चौक में बैठक आहूत की गई जिसमें भगवान परशुराम जी की मांगलिक यात्रा एवं चरित्र कथा को लेकर तैयारी की गई.

17 सितंबर 2023 दिन रविवार 3 : 00 बजे शिवाजी धर्मशाला से भगवान श्री विष्णु जी के छठे अवतार भगवान परशुराम जी की मांगलिक यात्रा का शुभारंभ शंख धवनी से होगा यह यात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक ,पृथ्वीनाथ मंदिर , श्री झंडा साहब जी, श्री शाकंभूरी मंदिर ,श्री रामलीला बाजार ,श्री हनुमान मंदिर ,दर्शनी गेट ,लक्खी बाग चौकी के सामने, सहारनपुर चौक, पृथ्वीनाथ मंदिर में विश्राम करेगी 18 सितंबर 2023 दिन सोमवार आज 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भगवान परशुराम भगवान श्री परशुराम चरित्र कथा पूज्य ओजस्वी कथावाचक परम आदरणीय सुभाष जोशी जी के मुखारविंद से देश एवं प्रदेशवासियों को श्रवण करने का अवसर प्राप्त होगा आप सभी अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ प्रत्येक कार्यक्रम में भगवान श्री परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें और पुण्य के भागी बने कार्यक्रम की तैयारी में पंडित मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड आचार्य पवन कुमार जी, शक्तिपुत्र सुभाष सतपति जी ,एस एन उपाध्याय जी ,संजय गर्ग जी ,अनीता शर्मा, इंदु शर्मा ,सुनीता ,सुमित रंजन ,नितिन भाटिया ,राजेश कुमार पंत ,राजकुमार, अजय गोयल ,उमाशंकर शर्मा, गिरीश उत्परती, दीपक गर्ग, पंकज शर्मा,विक्रम, हरिराम, महेश गोयल ,कैलाश डोबल संजय बालकिशन शर्मा मनमोहन शर्मा अध्य्क्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं मीडिया इंचार्ज संजय गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *