आज क्लेमेनटाउन रेसिडेंट वेलफेयर सोसायटी-सेटर्स के सदस्यों ने दशहरा मेला में दुकानदारों और लोगों के द्वारा उत्पादित किये गए कुड़े का निस्तारण किया।सेटर्स के सचिव और भाजपा नेता महेश पाण्डे ने कहा कि कल क्लेमेनटाउन शिवरघुनाथ मंदिर में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था जिससे रावण दहन भी था।जिस कारण मछली तालाब से लेकर मंदिर तक सड़क के दोनों ओर छोटे दुकानदारों ने दुकान लगाई थी।जिससे बहुत ही ज्यादा कूड़ा सड़क पर बिखरा पड़ा था।सेटर्स के सदस्यों ने निर्णय लिया कि हम सभी ही इस कुड़े को उठाएंगे।इस अभियान में सेटर्स के सचिव महेश पांडे,राजबीर नेगी,पुष्कर सामंत,मनोज कुमार,पी पी सिंह,प्रमोद कुमार,दिनेश कुमार,नवीन चंद तिवारी,अम्बिका,