राज्य स्तर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, हल्द्वानी के लिए उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत ने चार बसों को रवाना किया।
आज दिनाँक जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देहरादून के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह रावत के द्वारा सयुंक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर चार अलग अलग बसों से छात्र छात्राओं को राज्य स्तर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, हल्द्वानी में दिनाँक 15 से 18 अक्टूबर 2024 तक होने वाली प्रतियोगिताओं हेतु परेड ग्राउंड देहरादून से विधिवत रूप से रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक लेखराज तोमर, शिक्षक सहकारी समिति के संचालक कुलदीप तोमर, विकासनगर ब्लॉक मंत्री कमल सुयाल, जिला उपमंत्री पीतांबर तोमर, ब्लॉक खेल समन्वयक रणवीर तोमर (विकासनगर ),दिनेश रावत(कालसी), लक्ष्मण सोलंकी, मंजीत सोलंकी (रायपुर), राजकुमार पाल(डोईवाला), मातबर राणा(चकराता), सुरजीत सिंह, सत्यजीत चौहान, प्रताप राणा, उर्मिला डिमरी, भीम दत्त शर्मा, बिरेंद्र चौहान, शशांक शर्मा,एनएमओपीएस अध्यक्ष (रायपुर), अनुराग चौहान संतोष गडोही (विकासनगर), जुनियर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी, रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजिया शर्मा, नरेंद्र नेगी, अज्जू चौहान,चमन नाथ, नरेंद्र राठौर,अनिल कुमार, अनिल जोशी,खुशी राम पांडे,मंगत राम,संत राम नौटियाल, हुकम सिंह, अरविंद थपलियाल,आरती शर्मा बिना,चतर सिंह इत्यादि शामिल रहे