कुंभकरण मेघनाथ रावण वध भगवान श्री राम चन्द्र जी का राज तिलक एवं पारितोषिक प्रसाद व प्रसाद वितरण किया गया

श्री रामलीला कला समिति हनुमान चौक द्वारा आयोजित रामलीला में आज के प्रभाव शाली मंचन में कुंभकरण मेघनाथ रावण वध भगवान श्री राम चन्द्र जी का राज तिलक एवं पारितोषिक प्रसाद व प्रसाद वितरण किया गया , अति उत्साहित दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया ,
आये हुए अतिथियों में बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन के विकास वर्मा अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए, पृथ्वी नाथ मंदिर सेवादल से संजय गर्ग अपने सेवादल के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे, कांग्रेस के सुर्यकांत धस्माना अपने साथियों सहित रामलीला देखने आए
अध्यक्ष राकेश महेंद्रू और संरक्षक मंडल के महामंत्री सोमप्रकाश शर्मा जी ने आये हुए अतिथियों का मंच पर अंग वस्त्र पहना कर स्वागत सम्मान किया, समिति के अरविंद गोयल ,हर्ष कुमार अग्रवाल ,दयालचंद गुप्ता,शोभित मांगलिक, धनप्रकाश गोयल, तरुण शर्मा, शरद गोयल , मनोज सिंघल, घंश्यामस्वरूप शर्मा ,बालेश गुप्ता, विकी गोयल, शुभम गोयल, योगेश भटनागर, हरिश चौहान,मिडिया प्रभारी मनमोहन जयसवाल एवं रोशन राणा उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *