कुर्मांचल सांस्कृति एवं कल्याण परिषद की मातृशक्ति द्वारा स्वनिर्मित ऐपण कला कौशल की विभिन्न कलाकृतियां

कुर्मांचल सांस्कृति एवं कल्याण परिषद की मातृशक्ति द्वारा स्वनिर्मित ऐपण कला कौशल की विभिन्न कलाकृतियां आज कुर्मांचल भवन जी0 एम0 एस0रोड में आयोजित समारोह में आचार्य डा0 बिपिन जोशी को भेंट की गई जिसे सिंगापुर में उत्तराखंड समाज सिंगापुर के अध्यक्ष हरीश पंत जी को डा0 बिपिन जोशी द्वारा भेंट किया जाएगा, साथ ही प्रसिद्ध लेखिका भारती पाण्डे जी की पुस्तक कुमाऊ की अनमोल वीरासत” पुस्तक भी भेंट की जाएगी, आज जमीन और लकड़ी के बोर्ड में पारंपरिक गेरू व विस्वार से ऐपण कला के साथ आज परिषद की सभी शाखाओं की महिलाओं ने बनाई गई,साथ ही गन्ने से महालक्ष्मी निर्माण, सभी शाखाओं द्वारा किया गया और सभी शाखाओं द्वारा मांगल गीतों की प्रस्तुति भी की गई कार्यक्रम में कुर्मांचल सांस्कृतिक और कल्याण परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार, महासचिव गोविंद पांडे, सन्तोष जोशी, गिरीश सनवाल पहाड़ी, वीरू बिष्ट, भारती पांडे, नवीन तिवारी, प्रेम लता बिष्ट, हंसा धामी, मंजू देवपा, सुनीता भंडारी, शर्मिष्ठा कफलिया, आशा बिष्ट आदि शमिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *