सिंगापुर में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग कॉन्फ्रेंस में आज दून योग पीठ के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग गुरु और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योग गुरु डा0 एच0 आर0 नागेन्द्र जी को सिंगापुर के सिविल क्लब में उत्तराखंड की टोपी और उत्तराखंड की पहचान ऐपन पर आधारित कुर्मांचल सांस्कृतिक कल्याण परिषद द्वारा भेंट की गई भगवान गणेश जी की चौकी और चार धाम का प्रसाद भेंट किया साथ ही उत्तराखंड एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश पंत को आगामी 26 अक्टूबर को सिंगापुर में आयोजित दीपोत्सव हेतु भी कुर्मांचल सांस्कृतिक परिषद देहरादून द्वारा भेंट की गई ऐपन कला पर आधारित दीपक और कलाकृतियां भेंट की, आज के कार्यक्रम में सिंगापुर में भारत के हाई कमिश्नर और क्षेत्रीय सांसद मुख्य अतिथि रहे, आचार्य जोशी कल उत्तराखंड को वैलनेस का बड़ा हब बनाने के लिए कॉन्फ्रेंस में अपने विचार रखेंगे साथ ही दुनिया के कोने कोने से पधारे योग और आयुर्वेद के विद्वानों को देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए निमंत्रित भी करेंगे।