आचार्य डॉ0 बिपिन जोशी जी के जन्म दिवस सेवा कार्यों के क्रम में आज श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में मैक्स अस्पताल देहरादून की शुगर रोग स्पेशलिस्ट डॉ श्रेया शर्मा, प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ वरुण पंडित जी के सानिध्य में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, स्वास्थ्य जांच, दांतो की जांच के साथ साथ लिपिड प्रोफाइल, शुगर टेस्ट, न्यूरोपैथी और HBA1C की जांचे की गई साथ ही निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई , इससे पहले श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई और भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया,डा0 मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, आचार्य दीपक कुकरेती, योग शिक्षक विनय प्रकाश,,honjate and company के जितेंद्र बलूनी, पूजा तमांग,सौरभ ठाकुर, रोहित तोमर, समयंक गौतम, विक्रम विश्वास, निशा, नीमो, पुष्कर सिंह, मिथुन शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।