संयुक्त छात्र संघर्ष समिति द्वारा गतिमान छात्र संघ चुनाव बहाल करो आंदोलन के पंचम दिवस आंदोलनरत चारों महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री की प्रतीकात्मक शव यात्रा डीएवी महाविद्यालय से सर्वे चौक तक निकालकर 2 घंटे तक प्रदर्शन किया ।छात्रों ने जल्द चुनाव ना होने की स्थिति में सरकार को उग्र आंदोलन के लिए चेताया है ।साथ ही छात्र संघर्ष समिति ने 30 अक्टूबर को छात्र छात्राओं से छात्रसंघ चुनाव के समर्थन में घंटाघर कूच के लिए आह्वान किया है। इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ महासचिव सुमित कुमार ,मगन नेगी अध्यक्ष डीबीएस ,अनुज शाह ,रितिक नौटियाल,ऋषभ मल्होत्रा, करन नेगी,नवदीप राणा,स्वयं रावत,मयंक रावत, सौरभ सेमवाल , पुलकित आर्य,हरीश ,गोविंद रावत ,राहुल जुयाल,मुकेश बसेरा,हर्ष राणा,कनिष्क,प्रियांशु कोटनाला आदि उपस्थित रहे।