स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा मधुमेह जागरूकता अभियान का होगा शुभारंभ,स्वस्थ नागरिक-स्वस्थ दून अभियान के तहत आगामी 6 माह देहरादून में चलेगा निःशुल्क मधुमय जांच एवं जागरुकता अभियान–सचिन गुप्ता
आज 6/11/24 देहरादून प्रेस क्लब में स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक श्री सचिन गुप्ता जी ने बताया कि संस्था पिछले 10 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में जनसेवा करती आ रही है इसी क्रम में संस्था 17/11/2024 से प्रारंभ कर आगामी 6 महीनों के लिए देहरादून क्षेत्र मे “मधुमेह जागरूकता अभियान” संचालित करने का संकल्प लिया है, जिसमें आम जनों की निशुल्क शुगर एवं HbA1c जांच की जाएगी साथ ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा संगोष्ठियों का आयोजन कर आमजन को मधुमेह से संबंधित जानकारी दी जाएगी और जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्री सचिन गुप्ता जी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस अभियान को 6 महीने से अधिक समय तक भी जारी रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ देहरादून के निर्माण के लिए समाज के सभी वर्गों तक इस अभियान का संदेश पहुंचाना हमारा उद्देश्य है ताकि बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। संस्था के अध्यक्ष श्री आयुष खोलिया ने कहा कि संस्था का प्रयास आम जनता को स्वास्थ्य से संबंधित विषयों के प्रति जागरूक रखने का निरंतर प्रयास रहता है, जो आगे भी जारी रहेगा
इस अभियान के मुख्य सहयोगी श्री हरिश मित्तल जी, प्रबंधक, वेगा ज्वेलर्स ने इस मुहिम के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री सौमित गर्ग, श्री विनायक होम केयर सर्विसेज के प्रबंधक श्री सागर चौधरी, संस्था के सहयोगी श्री प्रमोद थापा और दीपक जोशी फोटोग्राफी के प्रबंधक श्री दीपक जोशी सहित अन्य सहयोगी भी इस मुहिम को संपूर्ण देहरादून में चलाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
संस्था, इस प्रेस वार्ता में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं और संपादक महोदय का आभार व्यक्त करती है, जिन्होंने हमारे इस जनकल्याणकारी अभियान में रुचि दिखाई और इस प्रयास में हमें समर्थन दिया।