श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज पथरी बाग देहरादून में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप रावत जी ने राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2024 की समीक्षा की

विभिन्न 13 जनपदों से आने वाले लगभग 650 बाल वैज्ञानिको के आवास, भोजन और उनके मॉडलों के निरीक्षण की व्यवस्था में लगे प्रभारियों, सह प्रभारियों की बैठक लेते हुए बच्चों की सुरक्षा को अहम बताया। उस अवसर पर भोजन, आवास, अनुसाशन व्यवस्थाओ में लगे प्रधानाचार्यो और अध्यापकों को बाल वैज्ञानिको के लिए अच्छी व्यवस्था बनाने पर बल दिया।

गौरतलब है कि इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश के 13 जनपदों से लगभग 650 बाल वैज्ञानिक सात थीम्स के अंतर्गत मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रोधोगिकी, खाद्य स्वास्थ्य एवं स्वछता, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय प्रतिरूपण, कचरा प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, आदि विषयों पर बाल वैज्ञानिको के मॉडल आधारित होंगे जो युवा पीढ़ी को वैज्ञानिक चिंतन एवं दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करेंगे।

इस मौके पर स्थल आयोजक प्रधानाचार्य धनंजय उनियाल, जिला विज्ञान समन्वयक सुधीर कांति, खंड समन्वयक स. दलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, सह मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार सहगल, महाबीर सिंह मेहता, राजीव अग्रवाल, अंजना बिष्ट आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *