जिला ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो संघ देहरादून के तत्वाधान में टचवुड स्कूल सहस्त्रधारा रोड में आयोजित २ दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल समापन दिनांक १० नवंबर को हुआ। प्रथम स्थान आर्यावर्त ताइक्वांडो ,द्वितीय स्थान नोक आउट अकादमी एवं तृतीय स्थान ग्लोबल ताइक्वांडो अकादमी ने प्राप्त किया।प्रतियोगिता में बालिका भर वर्गों में रिद्धिमा चंदोला ,भव्या जोशी,चित्रांशी ,मनस्वी चंचल इत्यादि जबकि बालक वर्ग में संस्कार अर्थजय हैप्पी आदित्य हर्षवर्धन दक्ष सुधांशु इत्यादि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।