श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेल नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में Tagore सदन अव्वल रहा। इस मौके पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अनेक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन के प्राधिकृत हस्ताक्षरी श्री विजय नौटियाल जी श्री विनय मोहन थपलियाल (ई.ओ.) एकेडमिक्स एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती राजेश अरोड़ा जी ने रंग बिरंगे गुब्बारे को हवा में छोड़ते हुए खेल दिवस की शुरुआत की। तत्पश्चात विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साक्षी रावत और आर्यन ने संयुक्त रूप से मशाल के साथ खेल मैदान का चक्कर लगाकर खेल दिवस की शुरुआत की प्राइमरी वर्ग केनन्हे मुन्ने प्रतिभागियों ने कैटरपिलर रेस , कोन रेस, बस रेस में खूब करतब दिखाए। एक सप्ताह से चल रही खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदन शिवाजी, अशोक ,टैगोर व रमन सदन ने चारों वॉलीबॉल, रिले रेस, बास्केटबाल , कैरम, टी.टी आदि में प्रतिभागियों का उत्साह साफ नजर आया । विजय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता में Tagore…. सदन प्रथम और ..Ashoka. सदन द्वितीय रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के पीटीआई दिनेश गैरोला उत्तम सिंह, विनय शर्मा ,विकास पोखरियाल व दीप कमल शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक श्री विनोद चौहान एवं राहुल बगासी ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के समन्वयक श्री कपिल गोगियाऔर समस्त अध्यापक गण मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *