कार्मिक मंत्रालय भारत सरकार एवं एसबीआई द्वारा डिजिटल जीवित प्रमाण- पत्र हेतु शिविर का आयोजन किया गया

11 नवंबर 2024 को भारत सरकार के कार्मिक लोग शिकायत और पेंशन मंत्रालय तथा भारतीय स्टेट बैंक, देहरादून तत्वावधान में सरकार के पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवित प्रमाण-पत्र की सुविधा विषय पर विभिन्न स्थानों में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इसी क्रम में कार्मिक मंत्रालय पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव शमीम अंसारी और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों ने दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी के सहयोग से शिविर का आयोजन किया, दून पेंशन एसोशियेशन के पदाधिकारी सर्वश्री बीएस नेगी (संयोजक), रविंद्र दत्त सेमवाल (अध्यक्ष), के नेतृत्व में एसबीआई वीरपुर, एसबीआई आईएमए, एसबीआई मोकमपुर में शिविरों में सम्मिलित होकर आम पेंशन भोगियों एवं विशेष का वृद्धजन पेंशनभोगियों जिन्हें मोबाइल अथवा डिजिटल की जानकारी नहीं है.

उनका उत्साह वर्धन करते हुए शिविर में पहुंचने का विशेष कार्य किया, एसबीआई के अधिकारियों ने इस अवसर पर दून पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रशंसा की तथा भविष्य में भी सहयोग का अनुरोध किया, भारत सरकार के आवर सचिव शमीम अंसारी ने अपने उद्बोधन में डिजिटल की बढ़ती मांग और भौतिकककाल में डिजिटल के प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए सभी को सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि लंबी-लंबी लाइनों से बचने तथा घर बैठे अपना जीवित प्रमाण पत्र बनाकर भेज सकते हैं, इस अवसर पर उन्होंने दून पेंशनर्स एसोसिएशन के अधिकारियों का धन्यवाद भी दिया और कहा कि ऐसे ही कार्यकर्ताओं की समाज में आवश्यकता है जो सेवा का भाव रखते हों, कार्यक्रम में सर्वश्री अनिल उनियाल, इंद्रपाल सिंह पुंडीर, बलबीर राणा, केपी मैठाणी, डीपी बहुगुना, श्रीकांत विमल एवं स्वामी एस चंद्रा तथा अन्य सदस्य उपस्थित हुए, विभिन्न विभागों के पेंशनभोगियों द्वारा इसका लाभ उठाया गया I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *