श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर 108 कन्याऔ का विवाह कराया गया

आज 12 नवंबर देहरादून में स्वयंभू शिवलिंग श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर 108 कन्याऔ के विवाह के क्रम में तुलसी विवाह की पावन तिथि पर पृथ्वीनाथ महादेव सेवादल द्वारा एक ऐसी कन्या का विवाह कराया गया जिसके शीश पर उसके माता पिता का साया नही है पृथ्वीनाथ महादेव सेवादल द्वारा कन्यादान पर कन्यादान को धर की सभी जरुरत की चीज प्रदान की गई और वर पक्ष को ₹ 11,000/- की FD टिके में दि गई विवाह समारोह में सेवादल की तरफ से संजय गर्ग, नवीन गुप्ता,व अन्य लोग उपस्थित हुए।आदरणीय लालचंद शर्मा दिनेश अग्रवाल गौरव कुमार गिरधर शर्मा सुनील अग्रवाल मनमोहन शर्मा शमी गोयल मीनाक्षी त्यागी प्रीति गुप्ता संगीता गुप्ता रोशन राणा गौरव जैन संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे संजय कुमार गर्ग सेवा दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *