लायंस क्लब देहरादून वेस्ट ने आज स्कूल असेंबली के दौरान एसएन मेमोरियल पब्लिक स्कूल, भाऊवाला, देहरादून के कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ 5 छात्रों को लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321c1 द्वारा प्रदान किए गए मेडल से सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के दौरान श्रीमती मंजुलिका माथुर, लायन अंबरीश माथुर, श्रीमती सुरभि माथुर, लायन अवनीश कुमार क्लब अध्यक्ष, लायन अनिल गुप्ता क्लब कोषाध्यक्ष, लायन नरेश गुप्ता, लायन एन.के.गोयल, एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।