उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल गतिमान भर्ती में महिलाओं की सीट बढ़ाने को लेकर आज छात्राएं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से उनके डिफेंस कॉलोनी आवास में मिलनी पहुंची, इस दौरान छात्राओं ने हरीश रावत से उनके मुद्दे को उठाने की मांग की, हरीश रावत ने कहा कि मेरे कार्यकाल के समय साल 2016 में उन्होंने स्पेशल 1000 पदों पर महिला कांस्टेबल की भर्ती निकाली थी लेकिन उसके बाद अबतक पुलिस कांस्टेबल में महिलाओं की भर्ती नहीं निकल पाई है, इस दौरान हरीश रावत ने गृहसचिव शैलेष बगोली औऱ डीजीपी से भी महिलाओं के सामने भर्ती को निकालने की बात की, छात्राओं ने कहा कि 8 साल से वो पुलिस कांस्टेबल में सिविल और पीएसी की विज्ञप्ति का इंतजार कर रही हैं लेकिन अबतक एक भी सीट जारी नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि अगर सरकार गतिमान भर्ती में महिलाओं की सीट जारी नहीं करती है तो 20 नवंबर तक महिलाएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी, हरीश रावत से मिलने वालों में राजकुमारी बर्थ्वाल, काव्या सेमवाल, बबीता शर्मा, सपना नेगी आदि मौजूद रहीं…