भारत-चीन युद्ध के महानायक महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंतसिंह रावत की पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिकों ने उनको किया याद

क्लेमेनटाउन स्तिथ राइफलमैन जसवंतसिंह रावत स्मारक पर कैंटबोर्ड के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में क्लेमेनटाउन के पूर्व सैनिकों ने और क्षेत्रवासियों ने उनकी 62वीं पुण्यतिथि पर उनको पुष्प चढ़ाकर श्रदांजलि अर्पित की।इस अवसर पर क्लेमेनटाउन रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के सचिव महेश पाण्डे ने कहा कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों में देश के प्रति मर मिटने का भाव पैदा करना चाहिए, वर्तमान समय मे माँ -बाप बच्चे से केवल अच्छे सैलरी पैकेज की उम्मीद लगाए रहते है जो कि देश के लिए ठीक नही है।

निवर्तमान पार्षद राजेश परमार ने कहा कि आने वाली नौजवान पीढ़ी को जसवंतसिंह रावत की बहादुरी को पढ़ना चाहिए।सरदार इंदरपाल सिंह कोहली ने कहा कि सीमा जागरण मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फिर से तिब्बत से सटे गाओं में पुनर्वास करके सीमाओ को मजबूत कर रहे हैं।इस अवसर पर राइफलमैन जसवंतसिंह रावत के सगे भाई विजय सिंह रावत,मधु रावत और उनके परिवार के सदस्यों ने सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भाजपा नेता एव सेटर्स के सचिव महेश पांडे,निवर्तमान पार्षद राजेश परमार,इंदरपाल कोहली,कर्नल वाय पी कौरा,पुष्कर सामंत, कैप्टन त्रिलोक चंद,कैप्टन दिनेश, कैप्टन आलम भंडारी,कैप्टन डी पी बडोनी,हर्ष भट्ट,पी पी सिंह,नवीन तिवारी,कैप्टन बिनोद राई, धर्मवीर, गोविंद पांडे,प्रमोद,महेंद्र जुयाल,कैप्टन महेंद्र रावत,कैप्टन एस एस राठौर,जयपाल सिंह रावत,लक्ष्मण रावत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *