नई पीढ़ी को बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं से बचाने, नशे और अन्य गलत आदतों से रोकने और नैतिकता के पालन के लिए विशेष जन जागरण के क्रम में दून योग पीठ देहरादून द्वारा चलाए जा रहे विशेष जन जागरण अभियान के क्रम में आज कैंट कन्या इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट देहरादून में विशेष जन जागरण अभियान चलाया गया आचार्य डा0 बिपिन जोशी ने कहा आम जनता, छात्र छात्राएं और सरकार सामूहिक प्रयासों से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारण अकाल मृत्यु को रोक सकते हैं, बच्चों को सड़क सुरक्षा का संकल्प भी कराया गया, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में अकाल मृत्यु को प्राप्त नागरिकों को सामूहिक श्रद्धांजलि भी दी गई बड़ी संख्या में कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ0 निधि खण्डूरी, पूनम वर्मा,प्रीति सिंह, तुली बाला, निधि चमोली, सुमन नेगी, शालिनी पंवार, सीमा बिष्ट, स्वाति बिष्ट, पूनम ढ़ोढियाल, यशवंत सिंह, पारुल शर्मा, पूनम क्षेत्री आदि शिक्षिकाओं और बच्चों का विशेष सहयोग रहा।