परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाया गया बोर्ड (नक्शा) पर क्रम संख्या 07 पर रावण दहन हेतु स्थान निश्चित किया गया

देहरादून 18 सितंबर2023दिन सोमवार बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल ने बताया कि स्थानीय परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी द्वारा लगाया गया बोर्ड (नक्शा) पर क्रम संख्या 07 पर रावण दहन हेतु स्थान निश्चित किया गया है इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा दशहरा कमेटी को सहयोग न किया जाने के कारण और स्थानीय परेड ग्राउंड में रावण दहन हेतु न दिए जाने के विरोध स्वरूप जल्द ही एक अति आवश्यक बैठक आहूत की जा रही है। जिसमें विभिन्न धार्मिक संस्थाओं एवं हिंदू संस्थाओं एवं समस्त व्यापार मंडल को आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि यह एक बहुत ही संवेदनशील और धार्मिक मुद्दा है और पिछले 75 वर्षों से रावण दहन एवं लंका दहन का कार्यक्रम स्थानीय परेड ग्राउंड में किया जा रहा है ।इस कारण से इस बैठक को बुलाया जा रहा है ।इस बैठक में उपरोक्त संबंध में अगली रणनीति बैठक के दौरान बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *