उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयुसीमा बढ़ाने को लेकर 30 से ज्यादा युवा आज से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं…युवाओं का कहना है कि पूर्व में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया था, जिसमें उक्त सभी से सकारात्मक आश्वासन तो मिला किंतु आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके अतिरिक्त बेरोज़गार पिछले दो वर्षों से पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट को लेकर आंदोलनरत हैं, यथाशीघ्र कार्यवाही न होने से हताश,निराश एवं परेशान कई बेरोज़गार युवाओं ने ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर आज से गन्दे नाले के किनारे बनाए गए धरना स्थल एकता विहार, देहरादून में अन्न-जल त्यागकर आमरण-अनशन शुरू कर दिया है बेरोजगार युवाओं के किसी भी प्रकार की क्षति होने की संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी..