आज श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाही ताल टिहरी गढ़वाल में परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु घेराव किया गया।
1- स्नातकोत्तर किसी दो विषयों से करने हेतु अन्य विश्वविद्यालय के तौर पर लागू किया जाए
2- इंटरनल और एक्सटर्नल मार्क्स को परिणाम में दर्शाया जाए l
3. जो परीक्षा तिथि घोषित करी है उसको दुबारा संशोधित आगे बढ़ाते हुए कर फिर जारी करें l
( जौनसार, बावर,जौनपुर,रवाई,गढ़वाल व समस्त उत्तराखंड में मनाए जाने वाले त्यौहार बुढ़ी दिवाली, व Dl.ed की परीक्षा को देखते हुए)
4- परीक्षा आवेदन फॉर्म त्रुटियों को जल्द से जल्द सुधारा जाए।
5- परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए।
6- जिन छात्र छात्राओं का डेटा समर्थ पोर्टल पर परीक्षा आवेदन के लिए नहीं दिख रहा है उसे तुरंत अपडेट करा जाए।
7- परीक्षा परिणामों में हो रही अनियमितताओं को जल्द से जल्द सही किया जाए। 2 दिन में समस्याओं का समाधान न होने पर छात्रसंघ व समस्त छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। रोविन तोमर छात्रसंघ अध्यक्ष देहरादून शहर,आशीष बिष्ट छात्रसंघअध्यक्ष डाकपत्थर,अजय कुमार अध्यक्ष छात्रसंघ पुरोला,तुषार कपूर,शुभम तोमर,सूरज शाह प्रिंट मीडिया प्रमुख, शुभम बिजलवान