उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह द्वारा उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की सुरक्षा एवं उनके साथियों के एकता विहार स्थित धरना स्थल पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले 200 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन में बेरोजगार आंदोलकारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक , पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र , अपर मुख्य सचिव गृह तथा निजी सचिव , मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
सुरेश सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के कई खुलासे करने के परिणाम स्वरूप कई नकल माफिया सलाखों के पीछे पहुंचे हैं तथा सरकार ,एसआईटी तथा एसटीएफ की लचर पैरवी करने तथा पुख्ता प्रमाण प्रस्तुत न कर पाने के कारण ही आज मुख्य आरोपी सहित सभी नकल माफिया ज़मानत पर छूट चुके हैं तथा बेरोजगारों का भरोसा एसआईटी ,एसटीएफ और सरकार से पूरी तरह उठ चुका है इसीलिए बेरोजगार लम्बे अरसे से सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं ताकि कोई भी आरोपी कानून के सिकंजे से बच न पाए।
आज एसटीएफ, एसआईटी एवं सरकार की लचर पैरवी के चलते जेल से कई आरोपी छूट चुके हैं जोकि एक सुनियोजित साजिश प्रतीत होती है । उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेन्स की सरकार में भ्रष्टाचार को लगातार उजागर करने वाले बॉबी पंवार एवं एकता विहार स्थित धरना स्थल पर आंदोलनरत बेरोजगार युवाओं की सुरक्षा करना शासन प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी होना ही चाहिए। सुरेश सिंह ने कहा कि सभी ज्ञापन संबंधित अधिकारियों एवं उनके कार्यालय को सौंपे गए हैं तथा शासन – प्रशासन को उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की सुरक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए तथा उन्हें तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए।