प्रेस विज्ञप्ति
हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 156 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि माननीय अध्यक्ष श्रीमति ऋतु खंडूरी जी, संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार जी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर श्रीमति ऋतु खंडूरी जी ने कहा कि आज कपूर साहब हमारे बीच नहीं लेकिन लोगों का उनके प्रति लगाव सम्मान अभी भी कम नहीं हुआ है । कपूर साहब की कार्यशैली लोगो के दिलों में अभी भी राज करती है । मेरा नौजवान पीढ़ी से यही निवेदन है कि उनसे सीखे और आगे बढ़े ।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार जी ने कहा कि कपूर साहब की सादगी के कारण ही वो लगातार 8 बार चुनाव जीते और पूरा परिवार हमेशा सेवा में लगा रहा । आज कपूर साहब के जीवन स्मृति में आधारित एक किताब का भी विमोचन होना है लोग उनको पढ़े । आज भारतीय जनता पार्टी जहां भी वहां पहुंचाने में कपूर साहब का योगदान हमेशा कपूर साहब की तरह अमर रहेगा ।
इस अवसर पर ओसनिक मेरीटाइम के छात्रों ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया ।
इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, घनश्याम अग्रवाल, अमित कपूर ,अतुल कपूर , पूर्णिमा कपूर,संचालक ओसनिक मेरीटाइम श्री संदीप कपूर, विनोद रावत, सुमित पांडे, रमेश काला,संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट, सूरज सिंह बिष्ट, अभिषेक शर्मा, शुभ विश्नोई, आदि लोग मौजूद रहे ।