हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

प्रेस विज्ञप्ति

 

हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 156 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । कार्यक्रम में मुख्यातिथि माननीय अध्यक्ष श्रीमति ऋतु खंडूरी जी, संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार जी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर श्रीमति ऋतु खंडूरी जी ने कहा कि आज कपूर साहब हमारे बीच नहीं लेकिन लोगों का उनके प्रति लगाव सम्मान अभी भी कम नहीं हुआ है । कपूर साहब की कार्यशैली लोगो के दिलों में अभी भी राज करती है । मेरा नौजवान पीढ़ी से यही निवेदन है कि उनसे सीखे और आगे बढ़े ।

इस अवसर पर संगठन महामंत्री श्री अजेय कुमार जी ने कहा कि कपूर साहब की सादगी के कारण ही वो लगातार 8 बार चुनाव जीते और पूरा परिवार हमेशा सेवा में लगा रहा । आज कपूर साहब के जीवन स्मृति में आधारित एक किताब का भी विमोचन होना है लोग उनको पढ़े । आज भारतीय जनता पार्टी जहां भी वहां पहुंचाने में कपूर साहब का योगदान हमेशा कपूर साहब की तरह अमर रहेगा ।

इस अवसर पर ओसनिक मेरीटाइम के छात्रों ने भी रक्तदान शिविर में भाग लिया ।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, घनश्याम अग्रवाल, अमित कपूर ,अतुल कपूर , पूर्णिमा कपूर,संचालक ओसनिक मेरीटाइम श्री संदीप कपूर, विनोद रावत, सुमित पांडे, रमेश काला,संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट, सूरज सिंह बिष्ट, अभिषेक शर्मा, शुभ विश्नोई, आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *