क्लेमेंटाउन छेत्र मेंस्कूलों के आस पास बिक रहे #तंबाकू_गुटखा_सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने हेतु अभियान चलाया

आज क्लेमेंटाउन छेत्र में #स्कूलों के आस पास बिक रहे #तंबाकू_गुटखा_सिगरेट पर #प्रतिबंध लगाने हेतु थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन से मिल कार्यवाही का अनुरोध करा.. स्कूलों के आसपास #तंबाकू_उत्पादों की बिक्री पर #अंकुश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाय व स्कूलों की परिधि के पास ये समान बेचने वालों पर सख़्त कार्यवाही करी जाए। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को तंबाकू उत्पादों के #दुष्प्रभावों_से_बचाना है।

पार्षद राजेश परमार ने कहाँ की क्लेमेंटा उन छेत्र अनेकों शिक्षा संस्थानों का हब है,यहाँ अनेक सरकारी ,अर्ध सरकारी वि प्राइवेट स्कूल व यूनिवर्सिटी हैं..यहाँ निकट सैंट paul हाई स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,सैंट मैरिज़ स्कूल,क्रिएटिव चिल्ड्रन school व ग्राफ़िक एरा स्कूल के समीप ऐसे बहुत से दुकानदार हैं जो तंबाकू उत्पाद बेज रहे हैं,जिस पर रोक लगनी चाहिए…

सैंट मैरिज़ स्कूल के भूतपूर्व छात्र व समाजसेवी अभिषेक जी ने बताया कि स्कूलों के पास धड़ले से ये सामग्री बेची जा रही है,जिस से इन बच्चों पर इस के सेवन करने का दुष्प्रभाव पड़ता है…

पार्षद राजेश परमार,श्री महेश पांडे ,अभिषेक परमार,जतिन भारती आदि छेत्रवासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *