डॉ धन कुमार जैन 84वर्ष का आज सुबह बीमारी से देहांत हो गया। उनके सुपुत्र डॉ संजीव जैन ने तभी दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल को फोन पर अपने पिता जी के निधन की जानकारी दी। उनके संकल्प के अनुसार डॉ जैन के दोनों कॉर्निया श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के नेत्र विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर प्राप्त किए। उनकी पुण्य देह को दून मेडिकल कॉलेज को दान किया गया
दधिचि देहदान समिति द्वारा अब तक 16 देहदान हो गए हैं व 26 नेत्रदान हो गए है.