माकपा के आठवें राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु देहरादून जिला कमेटी की बैठक

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के आठवें राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु पार्टी देहरादून की जिला कमेटी की बैठक कामरेड कमरूद्दीन की अध्यक्षता में यहाँ पार्टी जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई ।बैठक में निर्णय लिया गया है कि कर्णप्रयाग में होने वाले आठवें राज्य सम्मेलन में जनपद देहरादून से लगभग 50 प्रतिनिधि शामिल होंगे ।
बैठक में राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी हेतु राजधानी देहरादून सहित राज्य के सभी जिलो में जगह जगह प्रचार कार्य हेतु पोस्टरिंग ,बैठकों तथा आमजन से फण्ड कलेक्शन का अभियान चल रहा है जो कि 20 दिसम्बर तक चलेगा ।उन्होंने बताया कि भाजपा की डबल इन्जन सरकार की साम्प्रदायिक एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा ।पार्टी का राज्य सम्मेलन भाजपा की साम्प्रदायिक ,फूटपरस्त,विभाजनकारी तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक साबित होगा ।
इस अवसर पर पार्टी जिला सचिव शिवप्रसाद देवली ने कहा है पार्टी देहरादून के सभी प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सेदारी कर सम्मेलन में महत्वपूर्ण सुझाव देंगे ।
इस अवसर पर राजेन्द्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,,लेखराज भगवन्त पयाल ,माला गुरूंग ,कृष्ण गुनियाल ,शम्भू प्र ममगाई ,सुधा देवली, नुरैशा अंसारी ,हिमान्शु ,चौहान ,रविंद्र नौडियाल ,अर्जुन रावत,प्रदीप कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये ।
बैठक में कामरेड तिवारी पार्टी के केन्द्रीय कमेटी सदस्य,शिवानन्द जोशी(ऋषिकेश) व विमल प्रसाद (सहसपुर) देहरादून के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन रखा गया ।
सीपीआई एम प्रख्यात तबलावादक जाकिर हुसैन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुये दो मिनट का मौन रखा तथा कहा संगीत जगत के लिऐ उनके महत्वपूर्ण योगदान को सदैव याद रखा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *