आज डॉ मनमोहन सिंह जी की तेरही के उपलक्ष्य में माननीय विधायक प्रीतम सिंह जी ने राजीव भवन में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश की आर्थिकी को नई दिशा देने का काम किया। आज देश के पास भ्रष्टाचार से निपटने का एक हथियार है सूचना का अधिकार जो मनमोहन सिंह जी की देन है। कोरोना महामारी के समय जिस योजना ने लाखों प्रवासियों को दो वक्त की रोटी देने का काम किया वो मनरेगा भी डॉ मनमोहन सिंह जी की देन है, 2008 में जब पूरा विश्व इनफ्लेशन की चपेट में था उस वक्त सिफ भारत की अर्थव्यवस्था पटरी पर थी जिसकी वजह सिर्फ और सिर्फ अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह जी थे। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा, उनके विषय में कुछ भी कहना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा है।
श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, लालचंद्र शर्मा, राजेंद्र शाह,डॉ प्रदीप जोशी, डॉ प्रतिमा सिंह, भरत शर्मा, रॉबिन त्यागी, रॉबिन पंवार, मोहित नेगी, अभिनव थापर, सावित्री थापा आदि उपस्थित रहे।