गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में गुरुद्वारा करनपुर से नगर कीर्तन अर्मभ किया गया

 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में गुरुद्वारा करनपुर से नगर कीर्तन अर्मभ किया गया जिसमें श्री गुरु ग्रंथ सहिब कि अगुवाई में सुन्दर पालकी सजी थी इसके साथ पंज पायरे सजे चल रहें थे वह लगातार वाहेगुरु वाहेगुरु का जाप चल रहा था वहीँ पालकी से पहले संगत रास्ते को जल से झाड़ू लगा कर साफ कर रही थी वहीँ श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज श्री गुरु नानक महिला इंटर कॉलेज, श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला, श्री गुरु नानक अकेडमी के बच्चे, भी मौजूद थे वहीँ छोटे छोटे बच्चे सिखी स्वरुप में अति सुन्दर लग रहें थे इसके साथ ही गुरुद्वारा रेस कोर्स, गुरुद्वारा सायेद मोहल्ला एवम अन्य गुरुद्वारों के जथे कीर्तन करते हुए संगत के साथ चल रहें थे देहरादून कि सडको में हम इह काज जगत मो आये, धर्म हेत गुरुदेव पठाये, तहि प्रकाश हमारा भयो, पटना सेहर विखें भव लेयो कि अमृत वर्षा से पूरा देहरादून सरोबार हो गया, वहीँ देश शिवा बर मोहि ये शुभ कर्मन ते कबहु ना डरु व ना कहुँ अब कि, ना कहुँ तब कि अगर ना होते गुरु गोबिंद सिंह तो सुनत होती सब कि द्वारा संगत कीर्तन से निहाल हो रही थी वहीँ गतका दलों द्वारा वीरता के करतब दिखाए जा रहें थे जिन्हे देखने के लिए हर कोहि उत्सुक था वहीँ जगह जगह नगर कीर्तन का स्वागत सत्कार किया जाता रहा पूरा देहरादून गुरु जी के सत्कार व आशीर्वाद लेने उमड़ पड़ा इस अवसर पर प्रधान राजन, गुलजार सिंह गुलयानी, देवेंद्र भसीन, अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह, देवेंद्र पाल मोंटी, ईश्वर सिंह आदि उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *