राजावाला पूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक, सैनिक सेवारत जन जागृति समिति ने अपना वार्षिकउत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

राजावाला पूर्व सैनिक, अर्ध सैनिक, सैनिक सेवारत जन जागृति समिति (पंजीकृत )ने अपना वार्षिकउत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ में पूरे परिवारों के साथ मनाया सबसे पहले युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को याद किया गया जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का लहू अर्पित किया और निसार्थ भाव से अपना बलिदान इस देश की अखंडता और वैभव के लिए अपना बलिदान दिया उसके बाद खाने से लेकर के और नाच गाने तक सारा प्रोग्राम राजावाला क्रिकेट ग्राउंड के ऊपर संपन्न हुआ जो कि राजावाला ग्राम सभा के मध्य में स्थित है इस कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व सैनिकों ने सैनिक सेवारत परिवारों ने अर्थ सैनिकों ने बच्चों ने बुजुर्गों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ में समिति के इस कार्यक्रम में सहयोग से लेकर के और मार्गदर्शन तक पूरी भूमिका निभाई और समिति का जो कार्य है उसको भी सभी लोगों ने प्रशंसा की यह प्रोग्राम समिति के माननीय अध्यक्ष श्री हनुमत सिंह रावत जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ श्री शिशुपाल सिंह रावतजो कि समिति की एक जुझारू और कर्मठ पूर्व सैनिक है उन्होंने समिति के कार्यों के विषय में और नए साल में सब की समृद्धि के लिए और उज्जवल भविष्य के लिए मातृशक्ति और पूर्व सैनिकों को संबोधित किया तदोपरांत खाने के साथ यह प्रोग्राम निरंतर चल रहा है और लास्ट 3:30 बजे तक यह प्रोग्राम संपन्न हो जाएगा प्रोग्राम के दौरान कई बुजुर्ग श्री सच्चिदानंद डिग्री श्री जसपाल सिंह नेगी श्री लखन सिंह भंडारी बलवंत सिंह नेगी जी प्रेम सिंह राणा रमेश देवेंद्र वीरेंद् देव सिंह बलवीर रावत मोहन बिष्ट कई पूर्व सैनिक  उपस्थित है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *