अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेसोंन एवं कार्यकारिणी की ओर से एक यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा में श्री राम जी, श्री लक्ष्मण जी, श्रीमती सीता जी, और हमारे बाहुबली हनुमान जी की झांकी मुख्य आरक्षण रहा और साथ ही एक जीप में अयोध्या राम मंदिर का मॉडल सजा हुआ इस यात्रा में साथ चलता रहा और ढोल ताशो और डीजे के साथ बहुत ही सुंदर यात्रा निकाली जिसमे सभी व्यापारी भाइयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस यात्रा में राजपुर विधायक श्री ख़ज़ान दास जी, राज्यमंत्री श्री विश्वास डावर जी, पूर्व राज्यमंत्री श्री अशोक वर्मा जी ने भी पहुँचकर आशीर्वाद ग्रहण किया और व्यापारीयों को सफल यात्रा की बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की और यात्रा में खूब डांस करते हुए व्यापारियों का उत्साह वर्धन किया।
दून वैली व्यापार मंडल की और से प्रत्येक दुकानदार को लड्डू भेंट किए गए और घंटा घर से आरंभ हुई यात्रा का समापन राजा रोड चौक पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद समापन किया और सभी भक्तजनों को हनुमान जी द्वारा केले का प्रसाद दिया गया।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल ( पटेल नगर, डिस्पेंसरी रोड, कारगी, मोती बाज़ार, शिवम् मार्केट, हनुमान चौक, राजा रोड, मच्छी बाज़ार, सरनीमल बाज़ार, दर्शनी गेट, पीपल मंडी, झंडा बाज़ार, तपोवन, मोची गली, जोगीवाला, अंसारी मार्ग इन सभी इकाइयों द्वारा लड्डू के डब्बे बना कर भेंट किए गए और व्यापारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। )
साथ ही सभी व्यापारियों से दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मेसोंन द्वारा आग्रह किया गया है की आप सभी व्यापारी भाई 11/01/2025 को अपनी अपनी दुकानों के बाहर सायं के समय दिये/ मोमबत्ती जरूर जलायें और इस उपलक्ष्य को हर्षोल्लास से मनायें।
इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, केवल कुमार, महामंत्री पंकज दीदान , जसपाल छाबड़ा, अधिवक्ता शिवा वर्मा, विनय नागपाल, मनन आनंद, रोहित बहल, विनीत मिश्रा, अशोक अग्रवाल, मनीष कुलेथा, सरभजित सिंह बत्रा, मोहनलाल गर्ग, भरत गुलाटी, शुभम गुलाटी, मनीष मोनी, संजीव टंडन, इंद्रप्रकाश सहगल, दिव्य सेठी, सुमित कोहली, राकेश किशोर गुप्ता, विनीत नागपाल, सुमित कंडारी, पीयूष अरोड़ा, शिवा अरोड़ा, अमरदीप सिंह, हेम रस्तोगी, दीपू नागपाल, मोहित भटनागर, रजत गुप्ता, मनीष फुलारा, दीपक सेठी, नमन चिटकारा , सुधांशु खनिजों, शैलेश गुप्ता, अंकुर जैन, प्रियंका आनंद, सविता वर्मा आदि कई पदाधिकारी और व्यापारी मौजूद रहे।