आज दिनांक 29 फरवरी 2025 को स्वच्छ प्रवेश फाउंडेशन संगठन के विस्तार हेतु पशु लोक , ऋषिकेश में संगठन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
रविंद्र सिंह पडियार द्वारा सर्वप्रथम संगठन की प्राथमिकता स्वच्छता एवं पर्यावरण की सुरक्षा करना बताया । श्रीमती सोनू बिष्ट द्वारा समाज कल्याण के हर क्षेत्र में में महिलाओं की भागीदारी की बात कही, ऋषिकेश मंडल की नई इकाई की अध्यक्षा श्रीमती बीना राणा द्वारा महिलाओं के लिए स्वरोजगार की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा श्रीमती रीना गुप्ता द्वारा महिलाओं की स्वरोजगार के लिए सिलाई सेंटर मैं अपना योगदान देने के लिए कहा। अन्य सदस्यों द्वारा भी विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए गए एवं संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने के लिए अपनी-अपनी राय रखी गई।सभी नए सदस्यों ने अपने क्षेत्र में स्वच्छता को प्राथमिकता एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए योगदान देने के लिए संकल्प लिया।
बैठक में संगठन की सहसचिव सोनू बिष्ट जी के अलावा ऋषिकेश मंडल की अध्यक्ष श्रीमती बीना राणा एवं सचिन मंडल सचिव पूजा पडियार के अलावा अमित रतूरी , रीना पवार , सुनीता कठैत, शीला नौटियाल , पुष्पा नेगी, ममता पवाँर, रितु मुंडानी, रीना गुप्ता, जसपाल राणा, देवेंद्र पडियार, गीता नेगी, ललिता नौटियाल, चतर सिंह राणा आदि भी बैठक में उपस्थित रहे ।