महानगर कांग्रेस कमेटी देहरादून के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को 77वीं पुण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की

लालचंद शर्मा ने कहा कि गांधी जी के आदर्श हमें विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन के श्रद्धेय ‘बापू’ की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।’ शर्मा ने कहा कि इसे ‘सर्वोदय दिवस’ भी कहा जाता है। इस दिन का उद्देश्य महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना और उन अनगिनत लोगों को सम्मानित करना है, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भरता पर बापू के विचार आज भी राष्ट्र को आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा दिखा रहे हैं। उनके जीवन के आदर्श हमेशा पूरी मानवता को प्रेरित करते रहेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अर्जुन सोनकर, निखिल ,अजय , बसंत, संजीव कोचर,सुनील बांगा ,सोम प्रकाश , हरीश जोशी सोनम देवी, ओमी यादव ,राजेश चंदेल,हेमराज, सरवन, विजेंद्र, राहुल,विजय, गौरव, प्रथम, कार्तिक, रोहित, नीरज,अमन, आकाश,सतीश, गुलशन सिंह , वी वी जोशी, प्रकाश नेगी कृष्णा,राजेश, आदि सम्मलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *