गांधी पार्क में आज संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वाधान में सहयोगी संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ एक अद्भुत विशाल कायम की गई

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदू है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा देश प्रेम के इस गीत को सामूहिक रूप से गाते हुए गांधी पार्क में एक अद्भुत विशाल कायम की गई जब गांधी पार्क में आज संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वाधान में सहयोगी संगठनो के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित श्रद्धा सुमन कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना ने जन्म लिया कार्यक्रम में वक्ताओ में वक्ताओ ने कहा आजादी के संघर्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन,असहयोग आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका थी।अहिंसा, सत्याग्रह सहिष्णुता के आधार पर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ हुए संघर्षो ने सभी धर्म और जातियों में बटे देश में सांप्रदायिक सौहार्द,एकजुटता और भाईचारे के जज्बातों को जन्म दिया था।

इस भावना को आज और अधिक मजबूत किए जाने की जरूरत हर क्षेत्र में महसूस की जा रही है। देश की विधानसभाओ और संसद में चुने गए आपराधिक तत्वों ने गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी, सादगी और सेवा भावनाओं पर कुठाराघात किया है।भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बेईमानी और धनलोलुप जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अब एक और भारत छोड़ो आंदोलन की आज भी आवश्यकता है।तभी हम राम राज्य की कल्पना कर सकते हैं।कार्यक्रम में गांधीजी की प्रतिमा पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर शास्त्री जी और गांधी जी सहित मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी को भी एक साथ मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनो,सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स से संबद्ध सभी संगठनों के पदाधिकारी सहित गौरव सेनानी संगठन, राज्य आंदोलनकारी मंच, आरटीआई क्लब,दून एकस सर्विस लीग,देन फूड रिलीफ फाऊंडेशन,आसरा ट्रस्ट,रूलक,क्षत्रिय चेतना मंच, हिमालय पर्यावरण समिति,सर्वधर्म समाज सेवा समिति, निर्भया,आसरा ट्रस्ट, आदि संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में वीरेंद्र कृषाली, ब्रिगेडियर केजीबहल,गिरीश भट्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा,चौधरी ओमवीर सिंह, नवीन नैथानी, एमएस गोसाई, अवधेशपंत, दीपचंद शर्मा,शक्ति प्रसाद डिमरी,आर एस परिहार, रविशंकर भाटिया,सुशील त्यागी, अशोक गुप्ता,आशा टम्टा, जितेंद्र डडोना, उम्मेदसिंह पवार, सूर्य सिंह पवार, शिवाचौहान, रविंद्र सिंह पुंडीर,प्रकाश नागिया,मनोहर सिंह गोसाई, मनोज ध्यानी, जबर सिंह पवार, उषा कोठारी,प्रेम खन्ना,कुसुम धसमाना, निशा चौहान, कृष्णा नौटियाल, अर्चना शर्मा, डॉ एसएस खेड़ा, बीएस कंडारी, डॉक्टर एसके गोहिल, शशांक गुप्ता, आरके अग्रवाल, पुष्करचंद्र जोशी, हरेंद्रसिंह रावत, मुकेश नारायण शर्मा, महिपाल सिंह रावत, विशंभरनाथ बजाज, आशा नौटियाल,आशा टमटा,अरुण थपलियाल, बबीता सवाल, शशि सजवान, गुलिस्ता खानम, हयात खान, आशा शर्मा, यज्ञ भूषण शर्मा, अवधेश शर्मा,आर एस धुनताआदि शामिल थे। प्रेषक सुशील त्यागी सचिव संयुक्त नागरिक संगठन हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *