धर्मपुर विधानसभा के सेवला कला मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ विरोधी बयान देने पर अपना विरोध प्रकट किया गया एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया आज सेवला कला चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं विधानसभा के भीतर सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ विरोधी बयान देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई एवं राज्य सरकार से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की गई पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सती बबन ने कहा प्रचंड बहुमत का अभिमान भारतीय जनता पार्टी के सर चढ़ गया है यह वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल है जो अपनी विधानसभा में लोगों को सड़क चलते पीट देते हैं अब सदन के भीतर पहाड़ विरोधी वक्तव्य कहकर उत्तराखंडियत का अपमान कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के युवाओं की नौकरियों पर डाका डालने वाले हाकम सिंह की पार्टी है.
भाजपा बहन अंकिता भंडारी के हत्या मैं गिरफ्तार नेताओं की पार्टी है हरिद्वार के एक भाजपा नेता जो आजकल जेल में है द्वारा भी पहले उत्तराखंड को लेकर के अपशब्द कहे गए थे और अब सदन के भीतर भाजपा के मंत्री द्वारा पहाड़ विरोधी वक्तव्य रखना यह प्रचंड बहुमत का अभिमान ही है जनता इसका 2027 में हिसाब लेगी पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस नेता हरिप्रसाद भट्ट ने कहा के उत्तराखंड में सामाजिक गुलदस्ते को नष्ट करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है यहां पर प्रेम स्नेहके साथ रहने वाले उत्तराखंडी लोगों में यह पहाड़ मैदान की बात करना अत्यंत की दुर्भाग्यपूर्ण है और सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि यह लोग आम नागरिक नहीं राज्य सरकार के मंत्री हैं और सदन के भीतर बैठकर के यह बातें कर रहे हैं और इनको इस योग्य जनता ने बनाया और जनता ही इनको सबक सिखाएगी पुतला दहन कार्यक्रम में अमन सिंह, सोनिया सिंह राजेश मल्ल , अनिल थापा ,अशोक बस्नेत, सीताराम नौटियाल, हरेंद्र गोसाई विष्णुप्रसाद ,दीपक मधवाल विजय उपाध्याय, मोहित उपाध्यक्ष अंजना गोसाई संदीप जैन सीता वालिया आदि उपस्थित थे