श्रीदेवभूमी जनविकास समिति ने कई संगठनों के साथ हरिद्वार बाईपास डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मांग की

श्रीदेवभूमी जनविकास समिति के बैनर तले एक बैठक प्राचीन शिवशक्ति खेड़ा मंदिर में हुई जिसमें देहरादून हरिद्वार बाईपास पर बने कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मांग को लेकर चर्चा हुई, और तय किया गया कि अब तक हम जितने भी समाजसेवी और संगठन अलग-अलग जगह आवाज उठा रहे थे अब सबको एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा बैठक के बाद कूड़ा डंपिंग ग्राउंड पहुंच कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

समिति के संयोजक सुशील सक्सेना ने बताया कि इस डंपिंग ग्राउंड को हटाने की मांग इसके यहां बनने के तुरंत बाद शुरू हो गई थी 2018 से तो सुशील सक्सेना जी के नेतृत्व में श्रीदेवभूमि जनविकास समिति ही लगातार उठा रही है 2019 से सुशील सैनी उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले आकेश भट्ट, रोहित शर्मा आदि साथियों के साथ उठा रहे थे और बाद में समिति के साथ मिलकर आवाज उठाते आ रहें हैं इसके बारे में हमने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, एनजीटी आदि जगह पत्राचार भी किया है

वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व प्रत्याशी धरमपुर श्रीयोगेन्द्र चौहान जी ने कहा कि हम क्षेत्र के लोगों के साथ हैं इस कूड़ा डंपिंग ग्राउंड को अब हटवा कर ही दम लेंगे फिर चाहे हमें किसी हद तक जाना पड़े क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है लोग बिमारी से ग्रस्त हो जा रहें हैं और नगर निगम सोया हुआ है

सुशील सैनी ने बताया कि श्री देवभूमि जनविकास समिति ने 2021 में सभी को साथ लेकर इस अभियान अलग-अलग तरीके से सभी स्तरों पर उठाया व क्षेत्र वासियों को जागरूक किया एवं नगर निगम व विधायक आदि जगह जाकर अपनी बात रखी और यहां कूड़ा डालना भी काफी कम हो गया था मगर फिर कोरोना के चलते सब चीजें थोड़ी इधर उधर हो गई थी मगर अब हम सब मिलकर इसका स्थाई समाधान निकाल कर ही दम लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे
प्यारे लाल जी,सागर राजपूत, सागर मालिक, दिनेश पांडे जी, दिनेश सिंह जी समाजसेवी रिहाना परवीन, किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष मोविन् अहमद,भारतीय किसान यूनियन से गुलशन अहमद, आकेश भट्ट, सुभाष कुकरेती ,शोभा ममगाई जी, इमरान राना ,संजय राजपूत,कौशल्या देवी खंतवाल, पुष्पा बाउंटिवाल श्रीमती सत्या विस्ट जी आदि समाज सेवी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *