प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के लिए समर्पित श्री महाकाल सेवा समिति (रजि) द्वारा ऐतिहासिक समाज सेवा के पांच वर्ष पूरे होने पर समिति का विस्तार किया गया समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया, की समिति के कार्यालय झंडा बाजार में समिति के सभी सदस्यों की मीटिंग हुई जिसमें सर्वसम्मति से समिति के समर्पित सदस्यों को महत्वपूर्ण पदों पर स्थापित किया गया, जिस समिति के सेवा कार्यों और गति प्राप्त होगी, और नए सदस्यों को जोड़ने का मौका मिलेगा सभी सदस्यों ने प्रण लिया है कि वह समाज सेवा में अधिक से अधिक संख्या में तन मन धन से सेवा के लिए सदैव तत्व रहेंगे जिसमें अध्यक्ष – रोशन राणा उपाध्यक्ष – नितिन अग्रवाल
सचिव – संजीव गुप्ता
उपसचिव – राहुलमाटा
कोषध्यक्ष – आलोक जैन
संगठन मंत्री -हेमराजअरोडा
संगठन मंत्री -विनय प्रजापति
संगठन मंत्री – गौरव जैन
प्रचार मंत्री – आयुष जैन
प्रवक्ता – बालकृष्ण शर्मा
कानुनी सहलाकार- सतिशवर्मा कानुनी सहलाकार–नरेन्द्र शर्मा