आज राष्ट्रीय सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयराम पलसानिया पलसानिया जी के नेतृत्व में कृषि भवन नई दिल्ली में पंचायती राज मंत्रालय के सचिव श्री सुशील कुमार जी से शिष्ट मंडल ने मुलाकात की जिसमें भारतवर्ष में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को ग्राम पंचायतों आ रही समस्याओं के संबंध में अवगत कराया जिसमें वर्तमान वित्त वर्ष 2023 24 हेतु जारी होने वाली केंद्र वित्त की राशि आज दिन तक ग्राम पंचायत को प्राप्त नहीं हुई है के संबंध में.
उत्तराखंड में पंचायत घर निर्माण हेतु 10 लाख की राशि को जम्मू कश्मीर की तर्ज पर 35 लाख किए जाने हेतु , केंद्रीय वित्त में टाइट एंड टाइड की व्यवस्था को समाप्त करने, वित्त आयोग में ग्राम पंचायत का अंशदान बड़ाने तथा पंचायती राज का ढांचा उत्तराखंड राज्य में मजबूत करने हेतु ज्ञापन दिया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय सरपंच संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम पलसानिया जी, प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल, सतीश शर्मा मध्य प्रदेश, मंजू तवर राजस्थान, अरुण शर्मा जम्मू, सुरजीत जी जम्मू समेत सरपंच उपस्थित थे.