उत्तराखंड में बन रहे नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का संचालन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से इसे पूरी तरह प्राइवेट हाथों में दिए जाने की तैयारी है। इन कॉलेजों में डॉक्टर और कर्मचारी से लेकर उपकरण तक की व्यवस्थाएं भी प्राइवेट हेल्थ एजेंसी ही करेगी।
इसकी शुरुआत हरिद्वार मेडिकल कॉलेज से होने जा रही है। उत्तराखंड में अभी तक मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर, कर्मचारी और उपकरण आदि की व्यवस्था सरकार करती थी। कुछ काम आउटसोर्स किए जाने के बावजूद कॉलेजों का संचालन सरकार के हाथों में ही होता था।
लेकिन यह व्यवस्था खत्म करने की तैयारी है। इसके तहत सरकार किसी बड़े ग्रुप के साथ करार करेगी और कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर बना कर, वहां सभी व्यवस्थाएं जुटाने की जिम्मेदारी उसे सौंप दी जाएगी।