एक-एक उपद्रवी सलाखों के पीछे होगा, हल्द्वानी हिंसा के बाद वनभूलपुरा पर सीएम धामी की वार्निंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वनभूलपुरा में हिंसा करने वाले एक-एक उपद्रवी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। देवभूमि का माहौल बिगाड़ने वालों को उनके कुकर्मों की सजा जरूर मिलेगी। लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में सीएम ने रविवार को रोड शो के बाद जनसभा की।

सभा में सीएम ने कहा कि देवभूमि को दहलाने वालों को एक-एक करके सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। कुछ लोग हिंसा कराकर सरकार के कदमों को पीछे करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वह डरने वालों में से नहीं हैं। अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं होंगे। अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जहां अवैध कब्जे किए गए हैं, उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

सीएम ने कहा कि जिस तरह से हमारे पुलिस के जवानों और पत्रकारों को उपद्रवियों ने पीटा है, इसका हिसाब चुकता किया जाएगा। इससे पूर्व सीएम के मंच पर आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया व सम्मानस्वरूप गदा भेंट की। विधायक खुशाल अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद टम्टा ने सरकार के विजन को जनता के समक्ष रखा।

योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास : मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान चम्पावत जिले से जुड़ी 53.87 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का लोकार्पण किया जबकि 108.28 करोड़ लागत की 24 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें चम्पावत विधानसभा की 26 और लोहाघाट की 19 योजनाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *