फार्म हाउस में पूर्व खनन कर्मी की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने के मामले में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 22 दिन बाद खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक पूर्व खनन कर्मी संदीप उर्फ माघू की हत्या उसी के करीबी दोस्त ने की थी। हत्या के पीछे संदीप द्वारा अपने करीबी दोस्त पर करीबी नातेदार से संबंधों को लेकर गलत टिप्पणी करना मुख्य वजह रही।
पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कालसी थाना क्षेत्र के अमलावा नदी स्थित फार्म हाउस में युवक के शव मिलने की जांच को पुलिस ने 25 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह के मुताबिक 23 नवंबर को अक्षय भट्ट पुत्र खुशीराम भट्ट निवासी ग्राम जोखला ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके अमलावा स्थित फार्म हाउस में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटका है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला संदिग्ध होने पर जांच पड़ताल शुरू की।