जमीन में फंसा उत्तराखंड के सीएम धामी के हेलीकॉप्टर का पहिया, क्या बोले अधिकारी?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक बड़ा हादसा होने से बच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ यह हादसा सोमवार को रुद्रपुर में उस वक्त हुआ जब वह एक युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंच थे। बताया जाता है कि जैसे ही धामी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, नमी के कारण उसका अगला पहिया जमीन में फंस गया। इस दुर्घटना में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरक्षित हैं क्योंकि वह पहले ही हेलीकॉप्टर से उतर चुके थे।

एक गंभीर हादसे का आभास होता देख पायलट ने तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया, जिन्होंने हेलीकॉप्टर को जमीन में धंसने से निकाला। सुरक्षा कर्मियों ने जमीन में धंस चुके पहिए को निकालने का काम किया। हालांकि इस हादसे के बाद सुरक्षा उपायों और हेलिपैड के निर्माण को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने अपनी रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइंस में अस्थाई हैलीपैड पर बने ‘सेंटर’ से थोड़ी दूर उतरा था। उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी का कहना है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतर कर कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना होने के बाद, पायलट ने वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों से उसे पांच मीटर पीछे की ओर सेंटर तक धक्का देने को कहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेंटर से थोड़ा पहले लैंड कर गया था। यह एक मामूली बात थी जिसे मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि धामी के हेलीकॉप्टर के पहिए हैलीपैड पर जमीन में फंस गए थे जिनको अगली उड़ान के लिए साफ करना पड़ा था। इन खबरों में कोई दम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *