सर्दी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में गुलदार का आतंक बढ़ रहा है। नवंबर के बाद से आबादी वाले इलाकों में गुलदार का मूवमेंट ही सबसे ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। गुलदार के आतंक से परेशान लोग वन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं।
वन विभाग ने इसी वर्ष से मानव वन्य जीव की कोई दुर्घटना या फिर आबादी क्षेत्र में वन्य जीव की उपस्थिति से संबंधित सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 815068110, 18008 909715 जारी किए हैं।
इन नंबरों पर नवंबर के बाद से शिकायतें आने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। बीते करीब 50 दिनों में 90 से ज्यादा शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई हैं। इनमें 55 से अधिक शिकायतें गुलदार के आबादी क्षेत्र में मूवमेंट की हैं।
शिकायतकर्ता घरों के आसपास गुलदार के घूमने, मवेशियों को मारने, इंसानों पर हमला करने समेत कई समस्याएं साझा कर रहे हैं। वन्यजीवों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने बताया कि लोगों की परेशानी हल करने की हर मुमकिन कोशिश की जाती है।