आज आई एस बी टी पर ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आई एस बी टी फ्लाईओवर के नीचे खड़े होकर समस्या के समाधान की संभावना तलाशी।इस अवसर पर जब भाजपा महानगर संयोजक और क्लेमेनटाउन रेसीडेंट्स वेलफेयर सोसायटी- सेटर्स के सचिव महेश पाण्डे को पता चला तो मौके पर पहुँच कर अधिकारियों को हर समय लगने वाले जाम से निजात के लिये विद्युत विभाग पिटकुल के अंदर से जाने वाले मार्ग को आम जनता के लिए खोलने का आग्रह किया जिससे जाम की समस्या आधी हो जाएगी,पूर्व में भी यह रास्ता एक माह के लिये जिलाधिकारी ने आम जनता के लिए खुलवाया था।महेश पाण्डे ने ये भी जिले के अधिकारियों को कहा कि जाम की समस्या का स्थायी समाधान आई एस बी टी को या तो शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाय या दिल्ली की तर्ज पर देहरादून के लिए 2 आई एस बी टी प्रस्तावित करें ,यह बात पूर्व में जिलाधिकारी के सम्मुख दिशा की बैठक में वे स्वयं उठा चुके हैं।इस पर आर टी ओ मैडम ने कहा कि नए आई एस बी टी का प्रस्ताव विचाराधीन है