हरेला पर्व के शुभ अवसर पर, बलबीर रोड स्थित रैन बसेरा परिसर में अशोक व फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस पर्यावरण संरक्षण अभियान में पूर्व विधायक श्री राजकुमार, महानगर अध्यक्ष श्री लालचंद शर्मा, नगर निगम निरीक्षक श्रीमती पुष्पा रोथान, पर्यवेक्षक श्री अमित कुमार, पार्षद श्री निखिल कुमार, श्री जाहंगीर खान, श्री राजेन्द्र खन्ना, श्री विवेक चौहान, श्री पुनीत श्री राजेन्द्र (छोटू) तथा नगर निगम के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने मिलकर मलिन बस्तियों में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बनाया जा सके। हरेला पर्व पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया गया।